◾ विभागीय अधिकारियों से मांगा जाएगा जवाब
◾ नहीं होने दी जाएगी सरकारी बजट की बर्बादी
◾हाईवे तथा ग्रामीण सड़कों पर उखड़ने लगे लाखों रुपये के पेंचवर्क

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

लाखों रुपये की सरकारी धनराशि से किए गए पेंचवर्क के कुछ ही दिनो में दम तोड़ने के मामले में प्रशासन भी गंभीर हो गया है। उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने दावा किया है कि गुणवत्ता विहीन कार्य कतई बर्दाश्त नही किए जाएंगे। साफ कहा की संबंधित विभाग के अधिकारियों से जवाब तलब किया जाएगा। मामले की जांच भी करवाई जाएगी।
दरअसल अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर करीब 14 लाख रुपये की धनराशि से भवाली से काकड़ीघाट तक हाईवे को गड्ढे मुक्त करने को पेंचवर्क का कार्य किया गया पर जगह जगह पेंचवर्क उखड़ने लगा है। बेतालघाट ब्लॉक के भी तमाम सड़कों पर लाखों रुपये की लागत से किया गया पेंचवर्क का कार्य गुणवत्ता के अभाव में जवाब देने लगा है। क्षेत्रवासियों ने इसे सरकारी बजट की बर्बादी करार दे नाराजगी जता मामले की जांच की मांग उठाई। आरोप लगाया की सरकार भारी भरकर बजट उपलब्ध करा रही है बावजूद गुणवत्ता विहीन कार्य किए जा रहे हैं। मामले के जोर शोर से उठने के बाद अब प्रशासन भी हरकत में आ गया है। उपजिलाधिकारी कोश्या कुटोली राहुल शाह के अनुसार विभागीय अधिकारियों से मामले में जवाब मांगा जाएगा। गुणवत्ता विहीन कार्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साफ कहा की मामले में जांच भी करवाई जाएगी।