◾बेतालघाट के लहडा़ क्षेत्र से चला ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान
◾ तस्करों के निशाने पर आया कोसी नदी का दूरस्थ क्षेत्र
◾एसडीएम बोले – अवैध खनन नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट क्षेत्र में अवैध खनन पर शिकंजा कसने को प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा के निर्देश पर प्रशासन व खनन विभाग की संयुक्त टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया एकाएक चले अभियान से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। एसडीएम ने दावा किया कि अवैध खनन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समय-समय पर छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।
बेतालघाट क्षेत्र में बहने वाली कोसी नदी पर अवैध खनन पर सख्ती से अंकुश लगाए जाने को प्रशासन व खनन विभाग की टीम ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया। तस्करों के निशाने पर बेतालघाट ब्लॉक कि सुदूर लहडा़ क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर टीम ने लहडा़, बवास, सेठी तथा बेतालघाट क्षेत्र में छापेमारी की। छापेमारी की भनक लगते ही तस्कर नदी से फरार हो गए वहीं पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। छापेमारी अभियान देर शाम तक जारी रहा। एसडीएम पारितोष वर्मा ने दावा किया कि अवैध खनन पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा। खनन माफियाओं को कतई बख्शा नहीं जाएगा।