🔳 स्टेट हाईवे पर पातली बाजार में युवकों ने की थी अराजकता
🔳 घायल व्यापारी उसकी पत्नी व भाई का गरमपानी अस्पताल में हुआ उपचार
🔳 दोनों पक्षों के बीच राजस्व चौकी में हुआ नाटकीय अंदाज में समझौता
🔳 अराजकता में शामिल युवकों पर कार्रवाई न होने से प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]

स्टेट हाईवे पर पातली क्षेत्र में व्यापारी उसकी पत्नी व भाई के साथ हुई मारपीट के मामले में देर शाम दोनों पक्षों में नाटकीय अंदाज में समझौता हो गया। बाजार में खुलेआम गुंडागर्दी पर उतारु युवकों पर प्रशासन के कोई भी कार्रवाई न करने से प्रशासन की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में आ गई है हालांकि राजस्व उपनिरीक्षक कुंदन लाल के अनुसार जांच के बाद मामले में निश्चित रुप से कार्रवाई होगी।
पातली बाजार क्षेत्र में होटल व्यवसाई आंनद सिंह नेगी उनकी पत्नी सोनी व भाई बालम सिंह के साथ बीते रोज दर्जनों युवकों ने मारपीट कर डाली। मारपीट के बाद हंगामा कर रहे युवकों ने होटल में भी तोड़फोड़ कर डाली साथ ही व्यवसायी की बाइक भी ले गए। स्टेट हाईवे पर पातली बाजार में हुए हंगामे से बाजार में रुके पर्यटक व यात्री भी दहशत में आ गए। मारपीट में घायल हुए लोगों का सीएचसी गरमपानी में उपचार करवाया गया। देर शाम राजस्व चौकी भुजान पहुंचे दोनों पक्षों ने राजस्व उपनिरीक्षक कुंदन लाल को घटनाक्रम बताया हालांकि कुछ देर बाद नाटकीय अंदाज में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। पातली जैसे महत्वपूर्ण व भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में काफि देर तक अराजकता करने वाले युवकों को भी राजस्व चौकी से जाने दिया गया। अराजकता पर उतारु युवकों पर कार्रवाई न होने से प्रशासन की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है। सवाल उठ रहे की आखिरकार प्रशासन की ऐसी क्या मजबूरी थी की बाजार में हंगामा कर मारपीट पर उतारु युवकों के खिलाफ प्रशासन रत्ती भर कार्रवाई की हिम्मत तक नहीं जुटा सका। लोगों के अनुसार कार्रवाई न होने से अराजकत तत्वों के हौंसले बुलंद भी होते हैं पर प्रशासन के नुमाइंदे शांति व्यवस्था बिगाड़ने पर भी अराजक तत्वों पर कार्रवाई नहीं कर सकी। इधर राजस्व उपनिरीक्षक कुंदन लाल के अनुसार दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। मामले की जांच की जा रही है। निश्चित रुप से कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *