◾जीआइसी ऊंचाकोट में बेतालघाट पुलिस ने चलाया विशेष जागरूकता अभियान
◾विद्यार्थियों से किया गया नशे से दूर रहने का आह्वान
◾ छात्राओं को समझाया गया गौरा शक्ति एप का महत्व
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट))
बेतालघाट ब्लॉक के ऊंचाकोट गांव में स्थित जीआइसी में बेतालघाट पुलिस की टीम ने विशेष जागरूकता अभियान के तहत विद्यार्थियों को यातायात, साइबर क्राइम के साथ ही विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने का आह्वान किया गया। एसआई मेहनाज ने कहा की नशा समाज, परिवार व भविष्य के लिए घातक है।
मंगलवार को जीआइसी ऊंचाकोट में बेतालघाट पुलिस की टीम ने विशेष जागरूकता अभियान के तहत विद्यार्थियों को जागरूक किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य मंजीत सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य ने पुलिस के जागरूकता अभियान की सराहना कर विद्यार्थियों से लाभ उठाने का आह्वान किया। थाना बेतालघाट की एसआई मेहनाज अंसारी ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा, यातायात के नियम बताए। साइबर ठगों के झांसे में न आने की अपील कर गांवों के लोगों को भी जागरूक करने की अपील की। एसआई ने विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने को कहा। बताया की नशे के जंजाल से भविष्य खतरे की ओर चला जाता है। तमाम बिमारियां जीवन को बर्बाद कर देती है। कहा की नशा समाज, परिवार व भविष्य के लिए घातक है। कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं को भी विभिन्न कानूनी जानकारी के साथ ही गौरा शक्ति एप की जानकारी दी गई। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक व अभिभावक भी मौजूद रहे।