◾ तहसील कोश्या कुटोली पहुंची जांच रिपोर्ट
◾ एसडीएम ने कार्रवाई को शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को भेजी रिपोर्ट
◾ ताड़ीखेत गांव में स्थित तीन विद्यालयों में ध्वजारोहण न किए जाने का मामला

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के सूदूर ताड़ीखेत गांव में स्थित तीन विद्यालयों में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण न किए जाने के जांच आखिरकार प्रशासन तक पहुंच ही गई। एसडीएम के अनुसार जांच में ध्वजारोहण न किए जाने की पुष्टि हुई है। मामले में कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है।
दरअसल बेतालघाट ब्लॉक के सुदूर ताडी़खेत गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम, द्वितीय तथा जीआइसी में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण न किए जाने का मामला तूल पकड़ गया। गांव के ललित कुमार ने मामले पर कड़ी नाराजगी जताई। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के साथ ही शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचना दे मामले पर कार्रवाई की मांग उठाई साथ ही मामला मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराया। मामले की गंभीरता को देख हरकत में आए शिक्षा विभाग ने मामले में जांच बैठाई। उपशिक्षा अधिकारी भूपेंद्र कुमार की अगुवाई में पांच सदस्यीय जांच टीम ने बीते एक फरवरी को विद्यालय में पहुंच शिकायकर्ता व शिक्षकों के बयान लिए। अब रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भी उपलब्ध करा दी गई है। उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा के अनुसार रिपोर्ट मिल चुकी है। कहा की रिपोर्ट में ध्वजारोहण न किए जाने की पुष्टि हुई है। मामले में कार्रवाई किए जाने को रिपोर्ट शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।