◾डीएम के आदेश पर एसडीएम ने बैठाई जांच
◾ कृषि व बागवानी के नाम पर खरीदी गई जमीनो पर व्यवसायिक गतिविधियां संचालित होने का अंदेशा
◾भूमाफियाओं व बिल्डरों के सांठगांठ का होगा खुलासा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
पहाड़ की शांत वादियों में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाने का खेल जोरों पर है। नियमों के आडे़ आने पर कृषि व बागवानी के नाम पर खरीदी गई जमीनों पर रिसोर्ट व होटल खड़े कर दिए गए। अब प्रशासन ने मामले पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। बकायदा जिलाधिकारी के आदेश पर मामले में जांच बैठा दी गई है। उपजिलाधिकारी राहुल शाह के अनुसार तहसीलदार व राजस्व उपनिरीक्षकों को ऐसे मामलों को चिन्हित कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
बेतालघाट ब्लॉक के बजेडी़, सिमराड़, सिल्टोना तथा रामगढ़ ब्लॉक के हरतोला, रुपसिंह धूरा, मोना, सतोली समेत आसपास के तमाम गांवों में कुछ समय से बाहरी बिल्डरों ने तेजी से कदम बढ़ाए हैं। भू माफियाओं से सांठगांठ कर नाप जमीन की आड़ में राजस्व व वन भूमि कब्जाने का खेल भी जोरों पर है। नियमों के आड़े आने पर बागवानी व कृषि के नाम पर खरीदी गई जमीनों का उद्देश्य बदल बड़े-बड़े रिजल्ट व होटल संचालित किए जाने की सूचना पर अब प्रशासन भी हरकत में आ गया है। जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देश पर मामले पर जांच बैठा दी गई है। उपजिलाधिकारी राहुल शाह के अनुसार सभी राजस्व उपनिरीक्षकों व तहसीलदार को जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी। नियमों का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।