= तीन युवको के खिलाफ चौकी खैरना में दी तहरीर
= होटल व्यवसायी के साथ हुई मारपीट
= सीएचसी गरमपानी में किया गया उपचार

(((हरीश कुमार/पंकज भट्ट/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))

अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर ज्याडी़ बाजार क्षेत्र में व्यसायी के भाई के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। व्यवसायी के भाई का सीएचसी गरमपानी में उपचार किया गया। घायल युवक ने चौकी खैरना में तहरीर दे मारपीट में शामिल युवको के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।
ज्याडी़ बाजार क्षेत्र में पंकज नेगी नेगी रैस्टोरैंट संचालक है। आरोप है की होली की शाम पंकज के भाई विक्रम सिंह रैस्टोरैंट के समीप ही बैठा था की तभी कोसी नदी स्थित झूला पुल के समीप जौरासी निवासी योगेश सिंह, राकेश कुमार तथा मदन सिंह ने विक्रम के साथ मारपीट कर दी। गाली गलौच करने के बाद जान से मारने की धमकी तक दे डाली। आसपास के लोगो ने बामुश्किल मामला शांत कराया। विक्रम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है की मारपीट में उसके हाथ में गंभीर चोट पहुंची। सीएचसी गरमपानी में चिकित्सकों ने उपचार किया। कहा की तीनो युवको से उसे जान का खतरा बना हुआ है। विक्रम ने चौकी पुलिस खैरना को तहरीर दे आरोपितो के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।