= बडी़ दुघर्टना की जताई आशकां
= चौकी पुलिस को ज्ञापन सौंप उठाई कार्रवाई की मांग
(((हरीश कुमार/भरत बोहरा/पंकज भट्ट/हरीश चंद्र की रिपोर्ट )))
खैरना चौराहे से निजी वाहनो में मानक से अधिक यात्रियों को भरकर ले जाने का मामला चौकी पुलिस तक पहुंच गया है। धनियाकोट निवासी युवक ने पुलिस को ज्ञापन सौंंपकर मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है।चेताया है की मुनाफे के फेर मे यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। समय रहते मामले को गंभीरता से नही लिया गया तो कभी भी बडा़ हादसा सामने आ सकता है।
बेतालघाट ब्लाक के धनियाकोट निवासी तथा खैरना के व्यापारी पुष्कर सिंह पनौरा ने चौकी प्रभारी खैरना को ज्ञापन सौंपं बताया है की खैरना चौराहे से आसपास के तमाम गांवो को टैक्सियो का संचालन किया जाता है। नियमो की खुलेआम धज्जियां उडा़ई जा रही है। कई लोग निजी वाहनो में मानको से अधिक यात्रियों को बैठाकर ले जा रहे है जिस कारण टैक्सी वाहन चालको को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है साथ ही बदहाल मोटर मार्गो पर वाहनो में मानक से अधिक यात्रियो को ढोने से दुघर्टना का खतरा भी बना हुआ है। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नही हो रही। पुष्कर सिंह ने चौकी प्रभारी से मामले पर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। आंशका जताई है की यदि मामले को गंभीरता से नही लिया गया तो बडा़ हादसा सामने आ सकता है।