= कई बाइक सवार हो चुके घायल
= लोगों ने उठाई समस्या के समाधान की मांग
= ग्रामीण सड़कों पर बड़ी बड़ी झाड़ियां दे रही दुर्घटना को दावत
(((मनीष कर्नाटक/अंकित सुयाल/कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))
राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुयालबाड़ी बाजार क्षेत्र में हाईवे किनारे गड्ढा मुसीबत का सबब बन चुका है। दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। क्षेत्रवासियों ने तत्काल सुरक्षा कार्य कराए जाने की मांग उठाई ताकि भविष्य के हादसे टाले जा सकें।
मुख्य बाजार में हाईवे किनारे गड्ढे से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। कई बाइक सवार रपट कर चोटिल हो चुके हैं वही चार पहिया वाहन भी फंस चुके हैं। बावजूद संबंधित विभाग सुध नहीं ले रहा। जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है।हाईवे पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह से शाम तक हजारों वाहन आवाजाही करते हैं ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा सामने आ सकता है क्षेत्र वासियों ने समस्या का समाधान किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है उधर ग्रामीण क्षेत्रों के मार्ग झाड़ियों से पटे पड़े हैं कोई सुध लेवा नहीं है। तमाम गांवो को जोड़ने वाला ढोकाने रामगढ़ मार्ग पर बड़ी बड़ी झाड़ियां दुर्घटना को दावत दे रही है बिजखाली तक हाल खराब है। दोपहिया वाहन दिखाई ही नहीं दे रहे जिससे बड़ा हादसा का खतरा बना हुआ है। क्षेत्रवासियों ने तत्काल मोटर मार्ग पर साफ सफाई किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।