◾ अल्ट्रासाउंड सेवा ठप होने से चढा़ व्यापारियों का पारा
◾ सेवा ठप होने से मरीज व गर्भवती महिलाएं परेशान
◾ व्यापारियों ने दी अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

तमाम गांवों के मध्य में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में तीन सप्ताह से भी अधिक समय से अल्ट्रासाउंड सेवा ठप होने से व्यापारियों का पारा चढ़ गया है। व्यापारियों ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। साफ कहा की एक ओर स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के दावे किए जाते हैं दूसरी ओर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। व्यापारियों ने रेडियोलॉजिस्ट का करार आगे न बढ़ाए जाने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरु करने का एलान कर दिया है।
दरअसल अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सीएचसी गरमपानी में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर तैनात डा. जेपी भट्ट का सरकार के साथ करार समाप्त हो गया है। ऐसे में सीएचसी में अल्ट्रासाउंड सेवा ठप हो गई है। ताड़ीखेत, रामगढ़ तथा हवालबाग ब्लॉक के मध्य में स्थित होने से रोजाना लगभग चालीस अल्ट्रासाउंड सीएचसी में होते थे पर अब सेवा प्रभावित हो जाने से मरीजों को दूर दराज रुख करना मजबूरी बन चुका है। सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिलाओं को उठानी पड़ रही है। अल्ट्रासाउंड सेवा ठप होने से व्यापारियों में भारी नाराजगी है। आरोप लगाया की करार समाप्त होने से पूर्व ही करार बढ़ाएं जाने की मांग उठाई जाती रही पर जिम्मेदारो ने अनसुनी कर दी अब करार समाप्त हो चुका है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह, विरेंद्र सिंह बिष्ट, महेंद्र सिंह, सुनील मेहरा, कुबेर सिंह जीना, शेखर दानी, दलिप सिंह नेगी, हरीश चंद्र, फिरोज अहमद, संजय सिंह बिष्ट, नरेन्द्र सिंह बिष्ट, पंकज नेगी, हरीश कुमार, पंकज भट्ट आदि ने जल्द रेडियोलॉजिस्ट का करार आगे बढ़ा अल्ट्रासाउंड सेवा सुचारु किए जाने की मांग उठाई है। चेतया है की यदि उपेक्षा की गई तो फिर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।