= भाजपा पदाधिकारियों ने सीएम को भेजा ज्ञापन
= गांवों के लोगों की सुविधाओं के लिए कदम उठाए जाने की मांग
(((महेन्द्र कनवाल/हरीश चंद्र/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))
आधार कार्ड बनाने तथा पूर्व बने कार्डों में त्रुटियों को सही कराने में हो रही दिक्कतों को लेकर अब भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भी सीएम को पत्र भेज गांवों में आधार मोबाइल सेवा के माध्यम से नए आधार कार्ड बनाए जाने की मांग की है। बकायदा तहसीलदार के माध्यम से प्रदेश के सीएम को ज्ञापन भी भेज दिया है।
सोमवार को अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंबा आर्या के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पहुंचे। तहसीलदार बरखा जलाल को सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा। बताया कि बेतालघाट ब्लॉक के साथ ही समीपवर्ती रामगढ़, ताडी़खेत ब्लॉक के ग्रामीणों को आधार कार्ड बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांवों में रहने वाले लोग कई किलोमीटर दूरी तय कर नगरीय क्षेत्रों से आधार कार्ड बनवा रहे हैं जिससे काफी समय व पैसे की बर्बादी हो रही है। कार्यकर्ताओं ने सीएम को भेजे ज्ञापन में मोबाइल सेवा के माध्यम से ग्राम पंचायत वार आधार कार्ड बनाए जाने की मांग उठाई। इस दौरान किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दिलीप सिंह बोहरा, मंडल अध्यक्ष रमेश सुयाल, योगेश ढौडियाल, आनंद सिंह रावत, कुंदन सिंह, वीरेंद्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।