= ग्राम पंचायतवार शिविर लगाए जाने की उठाई मांग
= ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष ने बताई समस्या
(((अंकित सुयाल/हरीश चंद्र/कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))
बेतालघाट, गरमपानी, मोना, ल्वेशाल आदि क्षेत्रों में पहुंचे सीएम के जनसंपर्क अधिकारी दिनेश आर्या को लोगों ने तमाम समस्याएं बताई। बेतालघाट ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष ने ग्राम पंचायतवार आधार कार्ड शिविर लगाए जाने की मांग की। कहा कि आधार कार्ड ना बनने से लोग परेशान हैं।
बेतालघाट ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष मनोज पढलिया ने मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी दिनेश आर्या से मुलाकात की। बताया कि आधार कार्ड ना बनने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूरदराज हल्द्वानी, रानीखेत, अल्मोड़ा,नैनीताल आदि क्षेत्रों में जाकर बमुश्किल आधार कार्ड बन रहे हैं। जिसमें काफी समय वह पैसे की भी बर्बादी हो रही है। गांव के लोग परेशान हैं। ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष ने ग्राम पंचायतवार आधार कार्ड शिविर लगाए जाने की मांग उठाई। सीएम के जनसंपर्क अधिकारी ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। गरमपानी, मोना,ल्वेशाल आदि क्षेत्रों में भी लोगों ने जनसंपर्क अधिकारी को तमाम समस्याएं बताई। जनसंपर्क अधिकारी दिनेश आर्या ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को गांव-गांव पहुंचाने का आह्वान किया। इस दौरान दामोदर जोशी, रईस अहमद, संजय सिंह, बिशन जंतवाल, दलीप सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।