= पल भर में आसपास के घटनाक्रम से हो जाइए अपडेट
= लंबे आंदोलन के बाद कौन लौट आया काम पर
= कहां हुआ शिक्षक अभिभावक संघ का गठन
= जानिए कहां पहुंचे मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी
= हर खबर पर नजर – तीखी नजर
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
1 – बेतालघाट, नौघर, लोहाली में मची है रामलीला की धूम
2 – मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के जनसंपर्क अधिकारी दिनेश आर्या पहुंचे बेतालघाट। बधाई देने वालों का लगा तांता। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी।
3 – वर्धो स्थित कोश्लेश्वर महादेव मंदिर में राम कथा सुनने उमड़ रहे श्रद्धालु।
4 – भुजान पर बने आरटीपीसीआर शिविर में हो रही यात्रियों की जांच। बिना जांच के नहीं बढ़ने दिया जा रहा आगे।
5 – रानीखेत पुल के समीप बन रहे नए सेतू के निर्माण कार्य में आई तेजी । जल्द नए सेतू के अस्तित्व में आने की उम्मीद जगी।
6 – जान हथेली पर रख आवाजाही को मजबूर हुए लोहाली, छ्योडी, धूरा गांव के वासिंदे खस्ता हालत में पहुंची सड़क।
7 – गांव गांव माता के मंदिरों में भजन कीर्तनो का दौर जारी। जयकारों से माहौल भक्तिमय।
8 – दिन भर बिजली कटौती से लोग परेशान। कई कार्य अटके। बैंकों में लेनदेन प्रभावित।
9 – जीआइसी ढोकाने में हुआ शिक्षक अभिभावक संघ का गठन।
10 – लंबे संघर्ष के बाद काम पर लौटी आशा वर्कर।