= राजकीय इंटर कॉलेज रातीघाट में हुए विभिन्न कार्यक्रम
= सफाई अभियान भी चलाया गया

(((अंकित सुयाल/कुबेर जीना/मनीष कर्नाटक/महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))

रैली निकाल एड्स के प्रति किया गया जागरूक
= राजकीय इंटर कॉलेज रातीघाट में हुए विभिन्न कार्यक्रम
= सफाई अभियान भी चलाया गया
(((अंकित सुयाल/कुबेर जीना/मनीष कर्नाटक/महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))

राजकीय इंटर कॉलेज रातीघाट में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम हुए। बौद्धिक सत्र का भी आयोजन हुआ। विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया।
जीआइसी रातीघाट में जिला संयोजक समन्वयक ललित मोहन पांडे के दिशा निर्देश पर विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई। प्रोजेक्ट कार्य के तहत एनएसए वाटिका में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। विद्यालय परिसर में बौद्धिक सत्र का आयोजित हुआ। बौद्धिक सत्र का शुभारंभ प्रधानाचार्य एसके त्रिवेदी ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम अधिकारी दिनेश रावत ने विद्यार्थियों को एड्स के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन गुंजन बोरा तथा गुंजन पांडे ने किया। रैली के दौरान गांव के लोगों को साफ-सफाई का ध्यान रखने का आह्वान किया गया। इस दौरान सागर सती, ललित, रितु, मुकुल, निकिता, कपिल, खुशी आदि ने विचार रखे। लक्ष्यगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।