◾ पुल के समीप से कोसी नदी को धड़ल्ले से डाली जा रही गंदगी
◾संक्रामक बिमारी फैलने का खतरा भी हुआ दोगुना
◾ स्वच्छ भारत अभियान की भी उड़ रही धज्जियां
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट क्षेत्र में जीवनदायिनी कोसी नदी गंदगी से कराह रही है। बेतालघाट पुल के समीप धड़ल्ले से कोसी नदी में डाली जा रही गंदगी से नदी प्रदूषित हो चुकी है बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है स्वच्छ भारत अभियान की भी धड़ल्ले से उड़ाई जा रही है।
नदियों को साफ, स्वच्छ व निर्मल बनाए रखने के लाख दावे किए जाएं पर धरातल में दावे खोखले साबित हो रहे हैं। बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय में जीवनदायिनी कोसी प्रदूषित होती जा रही है। मुख्य बाजार क्षेत्र में बेतालघाट पुल के समीप नदी क्षेत्र में धड़ल्ले से गंदगी डाली जा रही है। नदी क्षेत्र में लगा गंदगी का ढेर हकीकत बयान कर रहा है। नदी से कई पेयजल व सिंचाई योजनाएं भी बनी है गंदगी डाले जाने से संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है। बावजूद जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे हैं। लोगों ने गंदगी निस्तारण के ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है।