= तीन घंटे रही आवाजाही बाधित
= पोल हटाने के बाद शुरू हुआ यातायात
= अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर चमडिया क्षेत्र की घटना

(((विरेन्द्र चौधरी/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर बड़ा हादसा टल गया। हल्द्वानी से स्यालीधार (अल्मोड़ा) विद्युत पोल लेकर जा रहे ट्रक से एकाएक पोल हाईवे पर जा गिरे। संयोगवश कोई वाहन चपेट में नहीं आया। तीन घंटे आवाजाही ठप रही। बमुश्किल पोल हटाया जा सके तब जाकर हाईवे पर यातायात सुचारू हुआ।
हाईवे पर गड्ढे लगातार दुर्घटना का सबब बने हुए हैं। शुक्रवार मध्य रात्रि शहरफाटक (अल्मोड़ा) निवासी डिगर सिंह वाहन यूके 04 सीए 9984 में करीब पचास विद्युत पोल लेकर हल्द्वानी से अल्मोड़ा को रवाना हुआ। मध्यरात्री करीब दो बजे के आसपास बदहाल हाईवे पर चमडिया क्षेत्र के समीप पहुंचा ही था कि एकाएक वाहन के टायर गड्ढे में जाने से वाहन उछला और वाहन में रखे पोल हाईवे पर जा गिरे। करीब चालीस विद्युत पोल हाईवे पर गिरने से हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई। रसद सामग्री लेकर पहाड़ जा रहे वाहन हाईवे पर फंस गए। वाहनों की लंबी कतार लग गई। संयोगवश ट्रक से गिरे पोलों की चपेट में कोई वाहन चालक व यात्री नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया। जाम में फंसे वाहन चालकों की मदद से बमुश्किल पोल हटाए गए तब जाकर सुबह करीब पांच बजे आवाजाही सुचारू हो सकी तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों के अनुसार यदि यह पोल किसी वाहन से टकराते तो बड़ा हादसा सामने आता।