= जंगल से दो किमी अंदर बरामद हुआ शव
= पनियाली निवासी है मृतक महिला
(((हल्द्वानी से इंदु बिष्ट/नीरजा साह की रिपोर्ट)))
जंगल में घास लेने गई महिला को बाघ ने निवाला बना लिया। महिला का शव जंगल के दो किमी अंदर से बरामद हुआ है। वन विभाग ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वन अधिकारियों के अनुसार, जानकी देवी (50 वर्ष) पत्नी श्याम सिंह निवासी पनियाली सोमवार की सुबह पशुओं का चारा लेने के लिए जंगल में गई थी। सोमवार की शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। इस पर रामनगर वन डिवीजन की फतेहपुर वन रेंज के वन कर्मचारियों और पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्रामीणों के साथ जंगलों में महिला की खोजबीन शुरू की। शाम को तकरीबन सात बजे जंगल में दो-ढाई किमी अंदर पलियाबेट के कक्ष संख्या तीन-चार के मिलान पर महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। वन अधिकारियों के अनुसार शव को देखकर आशंका जताई जा रही है कि बाघ ने महिला को निवाला बनाया है हालांकि जांच के बाद ही इसकी पुष्टि होगी। वन विभाग ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद कागजी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद मृतका के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा। फिलहाल वन विभाग ने जंगल के आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने के साथ ही ग्रामीणों से जंगल के अंदर नहीं जाने की अपील की है।