= सड़कों पर तीन दिन में पानी छिड़काव करने को क्रेशर संचालकों को जारी किए गए नोटिस
= तीन सदस्ययी विशेष टीम का भी गठन
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट क्षेत्र में वाहनो की आवाजाही से उड़ रही धूल से ग्रामीणों को निजात दिलाने को प्रशासन ने कदम आगे बडा़ दिए है। एसडीएम कोश्या कुटोली ने नोटिस जारी कर नियमित छिड़काव के आदेश स्टोन क्रशर संचालको को दिए है। तीन दिन में आदेश का पालन न होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। तीन सदस्यीय राजस्व टीम का गठन कर पट्टो में के जांच के आदेश भी दिए गए है।
बेतालघाट क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है। एसडीएम कोश्या कुटोली राहुल शाह ने मोटर मार्गो में चल रहे भारी वाहनों से उड़ रही धूल से ग्रामीणों को निजात दिलाने के लिए क्रशर संचालकों को तीन दिन में नियमित छिड़काव की व्यवस्था करने को नोटिस जारी किया है। पालन ना करने पर कार्रवाई की बात कही है। वहीं राजस्व निरीक्षक के नेतृत्व में उप निरीक्षकों की तीन सदस्ययी विशेष टीम का गठन कर उपखनिज पट्टों में सीमांकन, धूल रोकने के उपाय, मजदूरों के प्रवास, पेयजल, शौचालय, पुलिस सत्यापन आदि पर जांच के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने गठित टीम को जल्द रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है। नियमों का उल्लंघन पर कार्रवाई की बात कही है।