= गैस पाइपलाइन बिछाने को खोदी सड़कें मिट्टी भर कर दी इतिश्री
= लोगों का चढ़ने लगा पारा
= व्यवस्था में सुधार की मांग

(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))

कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में इन दिनों गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य निर्माणाधीन है पर लाइन बिछाने के बाद कॉलोनियों की सड़कों को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लोगों ने तत्काल सड़कें दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
हल्द्वानी शहर के तमाम क्षेत्रों में इन दिनों गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। कार्यदाई संस्था के कर्मचारी लाइन बिछाने के बाद कॉलोनियों की सड़कों को मिट्टी से भर इतिश्री कर रहे हैं। जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बाइक सवार रपट कर चोटिल भी हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि रोडो को दुरुस्त करने की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही ऐसे में बच्चों पर भी दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है। कॉलोनियों की सड़कें संकरी हो चुकी हैं जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दो टूक चेतावनी दी है लोगों ने तत्काल रोडो को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है चेतावनी दी है कि यदि जल्द सड़कों में सुधार नहीं किया गया तो फिर संबंधित विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जाएगा।