= युवाओं ने लगाया राजनीतिक द्वेष का आरोप
= उठाई मामले की निष्पक्ष जांच की मांग
(((सुनील मेहरा/भाष्कर आर्या/संजय कुमार की रिपोर्ट)))
गांव के समीप लगी स्ट्रीट लाइट के गायब होने से गांव में हड़कंप है। स्थानीय युवाओं ने आरोप लगाया है कि राजनीतिक द्वेष के चलते स्ट्रीट लाइट गायब कर दी गई है। लोगों ने मामले की जांच की मांग उठाई है। चेतावनी दी है कि यदि लाइट गायब करने वाले का पता नहीं लगाया गया उसे सड़क पर उतर आंदोलन किया जाएगा।
भुजान – रिची – बिल्लेख मोटर मार्ग पर टूनाकोट गांव के समीप लगी स्ट्रीट लाइट एकाएक गायब हो गई। सुबह मय पोल के लाइट गायब होने से ग्रामीण सख्ते में आ गए। स्थानीय सुनील मेहरा ने आरोप लगाया कि कुछ माह पूर्व ही विधायक निधि से गांव के समीप स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी। सब कुछ ठीक-ठाक था पर चुनाव के बाद एकाएक शुक्रवार को सुबह लाइट का गायब होना बड़े सवाल खड़े करता है। सुनील मेहरा ने इसे राजनीतिक द्वेष के चलते अराजक तत्वों की कारनामा बताया है। गांव के गोविंद सिंह, आनंद सिंह, वीरेंद्र सिंह समेत कई ग्रामीणों ने लाइट हटाए गायब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। चेताया कि यदि उपेक्षा की गई तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार कर दी जाएगी।