शिप्रा नदी में खस्ताहाल हो चुके बाढ़ सुरक्षा कार्य
लंबे समय से नहीं ली गई सुध
उफान पर आई शिप्रा तो बढ़ सकता है खतरा

गरमपानी डेस्क : गरमपानी खैरना बाजार के ठीक पीछे बहने वाली उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी के वेग से बाजार क्षेत्र में स्थित आवासीय भवनो पर खतरा मंडरा रहा है। जगह-जगह बाढ़ सुरक्षा कार्य धराशाई हो चुके हैं। बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है।

बरसात में उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी उफान पर आ जाती है जिसके वेग से नुकसान को थामने के लिए खैरना गरमपानी बाजार के ठीक पीछे वर्षों पूर्व जगह जगह बाढ़ सुरक्षा कार्य कराए गए पर गुणवत्ता विहीन कार्यों व विभागीय अनदेखी से बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य जगह-जगह धराशाई हो चुके हैं जिससे बाढ़ से होने वाले नुकसान का खतरा बढ़ गया है। बरसात भी नजदीक है ऐसे में खोखले हो चुके बाढ़ सुरक्षा कार्य कैसे शिप्रा के वेग को थामेंगे यह बड़ा बड़ा सवाल है। अभी भी यदि शासन प्रशासन सुध ले और खस्ताहाल हो चुके बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों को चिन्हित कर दोबारा सुरक्षात्मक कार्य कराए तो काफी हद तक खतरा टाला जा सकता है पर अभी पर पिछले कई वर्षों से इस मामले में कोई सुध नहीं ली जा सकी है जिससे लगातार खतरा बढ़ता ही जा रहा है।