Breaking-News

विभागीय टीम ने जांची क्वारब पुल की स्थिति
एई बोले ओवरलोड रोकने को प्रशासन से होगा पत्राचार

कुबेर सिंह जीना,सुयालबाडी़ : अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर क्वारब पुल की स्थिति जांचने को एनएच के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। पुल की स्थिति का जायजा लिया। पुल पर गुजर रहे ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने को प्रशासन को पत्राचार करने की बात कही।
बीते मंगलवार को कुमाऊ की लाइफ लाइन अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर क्वारब क्षेत्र में कोसी नदी पर बने पुल के बीचो बीच का हिस्सा धराशाही हो जाने व 13 घंटे मरम्मत के बाद देर शाम आवाजाही शुरू किए जाने के बाद बुधवार को विभागीय अधिकारियों ने पुल की स्थिति का जायजा लिया। ऊपरी हिस्से को देखने के बाद विभागीय टीम कोसी नदी पर उतर पुल के निचले हिस्से की भी जांच की। विभागीय अधिकारियों के अनुसार पुल की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। वहीं विभागीय अधिकारियों ने पुल पर दौड़ रहे ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने को प्रशासन से पत्राचार करने की बात कही।