Breaking-News

पचास से ज्यादा लोगों के स्वैब के नमूने जांच को भेजें
वाहन चालकों से किया गया गाइडलाइन के अनुसार यात्री ले जाने का आह्वान

गरमपानी डेस्क : अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद के बॉर्डर पर आरटीपीसीआर जांच न कराने पर करीब पंद्रह लोगों को बैरंग वापस लौटा दिया गया जबकि मौके पर पचास से ज्यादा यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच कर स्वैब के नमूने लिए गए।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद लोग नियमों का पालन करने से कतरा रहे हैं। ऐसे लोग पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को नहीं बल्कि खुद को धोखा दे रहे हैं। दोनों जनपदों के बॉर्डर पर भुजान क्षेत्र में पहुंचे अलग-अलग वाहनो से पहुंचे करीब पंद्रह लोगों को आरटीपीसीआर जांच के लिए कहा गया पर जांच न कराने पर उन्हें बैरंग वापस लौटा दिया गया जबकि पर्वतीय क्षेत्रों को जा रहे करीब पचास से ज्यादा लोगों के आरटीपीसीआर जांच कर स्वैब के नमूने लिए गए। एसआई निखिलेश बिष्ट ने वाहन चालकों को नियमानुसार यात्री ले जाने का आह्वान किया। नियमो के उल्लंघन पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इस दौरान डा गरिमा, जेएस नयाल, चेतन जोशी, रेनू जीना, जानकी देवी, हरीश चंद, भुवन चंद, चंद्र शेखर उपाध्याय, प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।