= स्टैंड न होने से बाजार में लग रही वाहनो की कतार
= वाहन चालक व मालिक भी परेशान
= दुघर्टना का भी बढ़ता जा रहा खतरा
(((कुबेर जीना/भीम बिष्ट/अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))
सुयालबाडी़ बाजार क्षेत्र में पार्किंग निर्माण की मांग जोर पकड़ने लगी है। स्थाई पार्किंग ना होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है व्यापारियों ने तत्काल स्थाई पार्किंग की पुरजोर मांग उठाई है तो टूक चेताया है कि यदि उपेक्षा की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
सुयालबाडी़ मुख्य बाजार से आसपास के गांवों के लिए टैक्सियों का संचालन होता है। समय के साथ-साथ अब टैक्सी वाहनों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है। पार्किंग ना होने से मजबूरी में वाहन चालक बाजार क्षेत्र से ही टैक्सियों का संचालन करते है जिससे कई बार जाम की स्थिति पैदा होती है साथ ही पैदल आवाजाही करने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्टैंड ना होने से यात्री भी परेशानी का सामना करते हैं। व्यापारी नेताओं का आरोप है कि कई बार टैक्सी स्टैंड निर्माण की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। व्यापारी नेता कुबेर सिंह जीना, मदन सुयाल, भीम सिंह बिष्ट, मदन सिंह, मनीष कर्नाटक,अंकित सुयाल, हरीश चंद्र, पंकज नेगी आदि लोगों ने सुयालबाड़ी क्षेत्र में स्थाई टैक्सी स्टैंड निर्माण की पुरजोर मांग उठाई है तो टूक चेताया है कि यदि उपेक्षा की गई तो फिर व्यापारियों को साथ लेकर आंदोलन शुरु किया जाऐगा।