= मतदान करने की फोटो कर दी सोशल मीडिया पर वायरल
= अधिकारियों तक पहुंचा मामला तो हुआ मुकदमा दर्ज

(((हल्द्वानी से टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

नैनीताल जनपद मे मतदान के दिन दो युवकों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दोनों पर गोपनीयता भंग करने का आरोप है। मतदान के समय दो युवकों ने फोटो खींची और उसे सोशल मीडिया पर वायरलकर दिया जो की अपराध की श्रेणी में है। दोनों ने चुनाव की गोपनीयता भंग की। एक हल्द्वानी में तो वहीं दूसरे शख्स पर लालकुआं विधानसभा में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों पर आरपीआई एक्ट की धारा 128 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ।
वहीं इसी के साथ सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में भी ऐसा ही हुआ। सोमवार को मतदान प्रक्रिया के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग करने पर पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है। युवक ने ईवीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही मामला अधिकारियों तक पहुंच गया। जिसके बाद युवक के खिलाफ कार्रवाई की गई। उधर सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के महात्मा गांधी स्मारक इंटर कालेज चनौदा के पीठासीन अधिकारी ने तहरीर दी कि समय करीब सुबह साढे आठ बजे मतदान केंद्र पर दीपक ने वोटिंग कम्पार्टमेंट में वोट देने के दौरान फोटो खींची गई और वीडियो भी बनाई। बाद में फोटो और वीडियों को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। तहरीर के आधार पर थाना सोमेश्वर में दीपक के खिलाफ धारा 128 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 का अभियोग पंजीकृत किया गया।