= पांच यात्री गंभीर घायल,हायर सेंटर रैफर
= मध्यरात्री मर्नसा में हुआ हादसा
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मध्यरात्री सूमो वाहन असन्तुलित होकर खेतो में जा पलटा। हादसे में चालक समेत आठ लोग घायल हो गए। पांच घायलो को सीएचसी सुयालबाडी़ में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रैफर कर दिया गया है।तीन घायलो का सुयालबाडी़ अस्पताल में ही उपचार किया गया।
भराडी़ (बागेश्वर) निवासी भुवन हल्द्वानी से वाहन यूके 02टीए 1369 में आठ यात्रियों को लेकर बागेश्वर को रवाना हुआ। भुवन हाईवे पर सुयालबाडी़ के समीप गंगोरी क्षेत्र में पहुंचा ही था की एकाएक वाहन के आगे आए जंगली जानवर को बचाने के प्रयास में वह वाहन पर नियत्रण खो बैठा। नतीजतन वाहन असन्तुलित होकर हाईवे से नीचे खेतो में जा पलटा। वाहन के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई।आसपास के लोग भी घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस को भी सुचना दी गई। दुघर्टनाग्रस्त वाहन से एकएक कर वाहन में सवार गरुड़ निवासी प्रकाश चंद्र, कपकोट निवासी कैलाश चंद्र, हल्द्वानी निवासी विद्या सागर, संजय कुमार,बागेश्वर निवासी हरीश कुमार लीला देवी तथा चालक भुवन समेत आठ लोगो बाहर निकाला गया। सभी को आपातकालीन 108 सेवा से सीएचसी सुयालबाडी़ भेजा गया जहां चिकित्सको ने पांच को प्राथमिक उपचार के हायर सेंटर हल्द्वानी रैफर कर दिया जबकि तीन लोगो का सुयालबाडी़ अस्पताल में ही उपचार किया गया।