= अधिकांश वाहनो के चुनाव डूयूटी में होने से कई वाहन चालको ने की मनमानी
= मजबूरी में यात्रियो ने दिया मनमाफिक किराया

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अधिकाश वाहनो के चुनाव प्रक्रिया में होने के कारण कई टैक्सी चालको ने इसका मनमाना फायदा उठाया। हल्द्वानी से गरमपानी तक पांच सौ रुपये प्रतियात्री तक वसूला गया। वाहन न मिलने तथा मतदान के लिए घर पहुंचने के लिए मजबूरी में यात्रियो को भुगतान करना पडा़।
अमूमन हल्द्वानी से गरमपानी तक बस में 120 से 130 रुपये किराया है। मतदान के लिए गरमपानी, खैरना, सिमलखा, बारगल, कफूल्टा, धनियाकोट आदि तमाम गांवो के युवाओं ने रविवार को घर को रुख किया पर हल्द्वानी पहुंचकर जब टैक्सी में सवार हुए तो उनके होश उड़ गए। अधिकाशं वाहनो के चुनाव प्रक्रिया में लगे होने से वाहनो की संख्या सीमित थी ऐसे में वाहन चालको ने हल्द्वानी से गरमपानी तक पांच पांच सौ रुपये किराया वसूला। मतदान के लिए घर आने वाले लोगो ने मजबूरी में बडे़ हुए किराए का भुगतान किया। मनमानी पर गहरा रोष जताया की मतदान को घर पहुंचने तक के लिए चार गुना से अधिक का किराया भुगतान करना पडा़। युवाओ ने मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग उठाई है।