= टीमों ने सुदूर गांवों में तेज किया प्रचार
= कार्यालय से दूर गांवो की दूरी नाप रहे कार्यकर्ता
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक पार्टियों के कार्यालयों में सन्नाटा पसर गया है। कार्यकर्ता रणनीति बनाकर सुदूर गांवों की दूरी नाप रहे हैं। बूथ मैनेजमेंट की तैयारियों को भी अंतिम रूप दे दिया गया है।
कार्यकर्ताओं से भरे रहने वाले भाजपा व कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में चुनाव के नजदीक आने के साथ ही सन्नाटा पसर गया है। भाजपा की दस टीमें गांव-गांव प्रचार अभियान में जुटी हुई हैं वहीं कांग्रेस की भी 12 टीमें सुदूर गांवों में मतदाताओं तक पहुंच बना रही है। भाजपा कार्यालय के प्रभारी योगेश ढौडियाल के अनुसार अब चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही बूथ पर स्तर पर कार्य तेज कर दिया गया है। बूथ पर रहने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मतदाता पहचान पत्र व अन्य सामग्री तैयार की जा रही है वहीं कांग्रेस के कार्यालय प्रभारी जिला पंचायत सदस्य अंकित साह के अनुसार सभी टीमों को दायित्व दिए गए हैं। करीब 12 टीमें गांव में प्रचार अभियान में जुटी हुई है वही बूथ के लिए भी जिम्मेदारी तय कर दी गई है।