= कुमाऊं में पीएम नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी व योगी आदित्यनाथ की होगी चुनावी जनसभा
= प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान को बनाया जाएगा माहौल

(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))

भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव की तारीख के नजदीक आने के साथ ही स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने की तैयारी तेज कर दी है। कुमाऊं में पीएम नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, योगी आदित्यनाथ चुनावी जनसभा के जरिए भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाएंगे। इसके लिए तैयारियां तेज कर दी गई है।
अल्मोड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में होगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित साह 11 फरवरी को ही कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी जोगेंद्र सिंह रौतेला के पक्ष में रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी 10 फरवरी को हल्द्वानी में जनसभा करेंगी वही भीमताल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी राम सिंह कैड़ा के समर्थन में जनसंपर्क भी किया जाएगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 11 फरवरी को किच्छा विधानसभा क्षेत्र तथा 12 फरवरी को खटीमा में भाजपा प्रत्याशी सीएम पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। 12 फरवरी को ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का रामनगर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने का कार्यक्रम है। भाजपा कार्यकर्ता वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्रम के मद्देनजर तैयारियों में जुट गए हैं।