= बढेरी के समीप बीच रोड पर धंस रहा कलमठ
= दुघर्टना कान खतरा भी हुआ दोगुना
(((हरीश चंद्र/पंकज भट्ट/हरीश कुमार/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))
तमाम गांवों को जोड़ने वाले शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग पर हालात विकट है। आपदा के बाद से ही बदहाली का दंश झेल रहे मोटर मार्ग जगह-जगह दरकता जा रहा है। बढेरी के समीप बीच रोड पर कलमठ धंसने से दुर्घटना का खतरा दोगुना बढ़ गया है। हद तो यह है की मार्ग को दुरुस्त करने के बजाय विभाग ने रोड पर पत्थर रख दिए है।
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों को जोड़ने वाले शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग बदहाली का दंश झेल रहा है। आपदा के बाद जगह-जगह भूस्खलन होने व भूधंसाव होने से मार्ग खस्ताहाल हो चुका है। बढेरी के समीप हालात बिगड़ चुके हैं। रोड पर बना कलमठ धंसता जा रहा है ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है। संबंधित विभाग ने मार्ग को दुरुस्त करने के उलट बीचो-बीच पत्थर रख उस पर चूना लगा दिया है। आवाजाही करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण जान हथेली में रख आवाजाही को मजबूर है। स्थानीय लोगों ने मार्ग को दुरुस्त करने की पुरजोर मांग उठाई है। तो टूक चेताया है कि यदि उपेक्षा की गई तो फिर सड़क पर उतर आंदोलन शुरू किया जाएगा।