= विपक्षी टीम को दी 67 रन से शिकस्त
= लोकेश बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेहतर क्षेत्ररक्षण का खिताब मोहन भंडारी के नाम

(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))

अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हल्द्वानी क्रिकेटर्स की टीम ने जीत लिया रोमांचक मुकाबले में क्रिकेटर्स की टीम ने विपक्षी टीम को 67 रन से शिकस्त दी मुख्य अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी भेंट की।
अंडर 16 क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला हल्द्वानी क्रिकेटर तथा जीएनजी क्रिकेट एरिना के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हल्द्वानी क्रिकेटर की टीम ने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर 230 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीएनजी क्रिकेट एरीना की टीम निर्धारित ओवरों में महज 162 रन पर ढेर हो गई। गौरव ने 36 तथा मयंक व आदित्य ने 26 – 26 रनों की पारी खेली। हल्द्वानी क्रिकेटर्स की ओर से तनीश, राघव, पारस व सुजन ने दो-दो विकेट लिए। शानदार खेल के दम पर राघव जोशी प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किए गए। लोकेश सिंह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, परितोष राणा बेस्ट बैट्समैन तथा दीक्षांत को बेस्ट बॉलर का खिताब मिला। बेस्ट फील्डर का खिताब मनमोहन भंडारी के नाम रहा। निश्चय मेहरा व पुनित ने अंपायर की भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि डॉ. संजय जुयाल व विशिष्ट अतिथि दीपक मेहरा ने विजेता व उपविजेता टीम के सदस्यों को ट्रॉफी भेंट की। इस दौरान क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के सचिव हर्ष गोयल, कमल पपनै, विनय साह, घनश्याम लालसा विनोद वर्मा सुनील साह, त्रिलोक सिंह जीना, आनंद बिष्ट, लीला बिष्ट समेत तमाम क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।