= पचास से ज्यादा लोगों की गई आंखों की जांच
= ककड़ीघाट आयुर्वेदिक अस्पताल में लगा विशेष शिविर
(((अंकित सुयाल/कुबेर जीना/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))
अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय में निशुल्क नेत्र शिविर लगा। आसपास के गांवों के करीब पचास से ज्यादा ग्रामीणों की आंखों की जांच कर दवाइयां वितरित की गई। दस मरीजों को निशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिलियानौला स्थित अस्पताल रेफर किया गया।
चिलियानौला (रानीखेत) स्थित डा. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल दिल्ली के तत्वधान में अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित काकडीघाट क्षेत्र में आयुर्वेदिक चिकित्सालय में निशुल्क नेत्र शिविर लगा। नेत्र विशेषज्ञ डा. नीतू मेहरा ने आसपास के गांवों के करीब पचास लोगों की आंखों की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई । करीब दस मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए निशुल्क ऑपरेशन के लिए चिलियानौला स्थित अस्पताल रेफर किया गया। ग्रामीणों को आंख की देखरेख की विशेष जानकारियां भी दी गई। इस दौरान (अवकाश प्राप्त) कैप्टन आरएस मेहरा, कैंप कोऑर्डिनेटर लक्ष्मण मेहरा, नवीन कुवार्बी आदि मौजूद रहे।