= चौराहे के समीप अस्थाई पार्किग भी पडने लगी छोटी
= दूर दराज वाहन खडे़ करना बना मजबूरी
= स्थाई पार्किग मिले तो जाम की समस्या से भी मिलेगी निजात
(((हरीश चंद्र/हरीश कुमार/पंकज नेगी/भरत सिंह की रिपोर्ट)))
अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में टैक्सी वाहनो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है पर वाहनो की पार्किंग को समुचित स्थान न होने से टैक्सी संचालको को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। जाम भी बडी़ समस्या बन चुकी है। पार्किंग न होने से टैक्सी चालक दूरदराज वाहन खडे़ करने को मजबूर है। जिससे यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है।
हाईवे पर स्थित खैरना चौराहे से सिमलखा, धनियाकोट, बेतालघाट, रानीखेत, काकडी़घाट, सीम, सिल्टोना, बजेडी़, हल्सो,कोरण, नैनीचैक, रतोडा़ आदि तमाम गांवो को टैक्सियों का संचालन किया जाता है। समीप ही अस्थाई पार्किंग भी है पर अब समय के साथ साथ वाहनो की संख्या में भी बड़ोत्तरी होती जा रही है जिससे वन विभाग की भूमि पर बनी अस्थाई पार्किग में भी जगह कम होती जा रही है। कई बार स्थाई पार्किग की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नही हो रही।समुचित स्थान न होने पर वाहन चालक हाईवे या ग्रामीण मार्ग किनारे वाहन खडे़ करते है जिससे जाम की समस्या भी उत्पन्न होती है साथ ही यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय महेंद्र सिंह बिष्ट, बिशन सिंह जंतवाल, नीरज सिंह, कन्हैया लाल साह, दीपक बिष्ट, कमल तिवारी, पकज नेगी आदि ने टैक्सी पार्किंग के लिए समुचित स्थान चयनित करने की मांग प्रशासन से की है।