= मंदिरो व घरो में पूजा अर्चना के साथ भजन कीर्तन
= सरस्वती शिशु मंदिर में हुए विभिन्न कार्यक्रम

(((सुनील मेहरा/हरीश कुमार/फिरोज अहमद/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))

पर्वतीय क्षेत्रो में बंसत पंचमी त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। घरो के साथ ही मंदिरों में भी पूजा अर्चना हुई। सरस्वती शिशु खैरना में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। सुंदरकांड पाठ भी हुआ। नौनिहालों ने आनलाइन भी हिस्सा लिया।
बंसतपंचमी त्यौहार पर घरो में सुबह से ही पूजा पाठ हुई। घरो में विभिन्न पकवान भी बनाए गए। क्षेत्र में स्थित देवी मंदिर, शिवालय, राम मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्वालुओं की कतार लगी रही। भजन किर्तनो से माहौल भक्तिमय बना रहा। प्रसाद वितरण भी हुआ।सरस्वती शिशु मंदिर खैरना में रंगारंग कार्यक्रम हुए।विद्यार्थियों ने शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।बाद में सुंदरकांड पाठ किया गया। क्षेत्र के सुख शांति की कामना की गई। प्रधानाचार्य तुलसी प्रसाद भट्ट ने विद्यार्थियों को बंसत पंचमी त्यौहार का महत्व बताया। इस दौरान बबीता, पूजा, गीता पाठक,संगीता साह,हंसा जोशी,राधा त्रिपाठी, लता बिष्ट,हेमलता, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।