= जिला अधिकारी को पत्र भेज ठोस कदम उठाने के निर्देश
= गांव के लोगों को आवाजाही में ना हो दिक्कत

(((दलिप नेगी/मनोज पडलिया/भीम बिष्ट की रिपोर्ट)))

आपदा के बाद से बदहाली का दंश झेल रहे शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग को दुरुस्त करने के लिए केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जिलाधिकारी नैनीताल को पत्र भेज मामले में गंभीरता से कार्य कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश देने को कहा है ताकी भविष्य में किसी भी घटना से बचा जा सके।
बीते अक्टूबर में हुई मूसलाधार बारिश के बाद कोसी नदी में उठे जल प्रलय ने बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवो को जोड़ने वाले शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग को काफी नुकसान पहुंचाया। जगह-जगह भूस्खलन से मोटर मार्ग ध्वस्त हो गया। करीब एक महीने तक बंद रहने के बाद बमुश्किल रोड आवाजाही लायक बनाया जा सकी। भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दलिप बोहरा ने केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को ज्ञापन भेज मोटर मार्ग की दुर्दशा से अवगत कराया बताया कि मोटर मार्ग के किलोमीटर छह में बड़ा खतरा बना हुआ है कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है। रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शहीद के नाम से बनी सड़क के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह को पत्र भेज संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल ठोस कदम उठाए जाने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि मोटर मार्ग के किलोमीटर छह में गंभीरता से सुरक्षात्मक कार्य कराए जाएं ताकि गांवो के लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।