= शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग पर लगा जाम
= बमुश्किल निकली एंबुलेंस तब प्रसूता पहुंची अस्पताल

(((ब्यूरो चीफ विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))

शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग पर जाम लगने से प्रसुता घंटे भर तक आपातकालीन 108 सेवा में दर्द से कराहती रही।घंटे भर बाद बामुश्किल एंबुलेंस निकाली जा सकी तब प्रसुता को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया जा सका। आए दिन जाम लगने से लोगों ने रोष जताया। चेतावनी दी कि अराजकता बड़ी तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार होगी।
बेतालघाट ब्लॉक के रतौडा गांव निवासी प्रभा देवी के गर्भवती होने पर देर शाम उसे दर्द बढ़ता गया।स्वजनो की सूचना पर आपातकालीन 108 वाहन बेतालघाट ब्लाक मुख्यालय से रतौडा़ गांव पहुंची। गांव से प्रसुता को लेकर आपातकालीन 108 वाहन से उसे सीएचसी गरमपानी ले जाने की तैयारी शुरु हुई। वाहन रतौडा़ गांव से कुछ आगे बढेरी गांव के समीप पहुंचा ही था की एक डंपर ने दूसरे डंपर को टक्कर मार दी। डंपर चालक बीच रोड पर वाहन छोड़ फरार हो गया। डंपर के बीच रोड पर खडे़ होने से आपातकालीन 108 वाहन भी जाम में फंस गया।देखते ही देखते दोनो ओर वाहनो की कतार लग गई। प्रसुता एंबुलेंस के अंदर दर्द से कराहती रही। एंबुलेस के अंदर प्रसुता के होने तथा वाहन के जाम में फंसने से हडकंप मच गया। गांव के लोगो ने भी जाम लगने पर गहरा रोष जताया।करीब घंटेभर बाद डंपर स्वामी वाहन की दूसरी चाबी लेकर मौके पर पहुंचा। वाहन को किनारे लगाया गया तब जाकर बामुश्किल जाम से आगे बढ़ पाई। समय रहते प्रसुता को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया जा सका। लोगों ने रोजाना जाम लगने से रोष जताए। दो टूक चेतावनी दी की यदि व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।