= तीन व चार फरवरी को बारिश व ओलावृष्टि के संकेत
= एहतियात बरतने के निर्देश
= भारत मौसम विभाग देहरादून से जारी हुई सूचना

(((ब्यूरो चीफ विरेन्द्र सिंह बिष्ट की रिपोर्ट)))

मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश व ओलावृष्टि की आंशका जताई है। मौसम को बिगड़ने की आंशका पर जनपद में अधिकारियों को हाई अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए है।
3 व 4 फरवरी को एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ेगा। मौसम विभाग से जारी चेतावनी के अनुसार 3 फरवरी को नैनीताल जनपद में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ-साथ अत्यधिक भारी वर्षा होने तथा 4 फरवरी को गर्जना के साथ ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली चमकने की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर प्रशासन ने अतिवृष्टि से संभावित क्षेत्रों, मार्ग के बाधित होने, संवेदनशील गांवों एवं अन्य क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं आदि से तत्परता से निपटने के लिए जनपद के समस्त संबंधित अधिकारियों को हाई अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं साथ ही जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र तथा टोल फ्री नंबर भी जारी कर दिया है। प्रशासन ने लोगों से विशेष एहतियात बरतने का आह्वान किया है।