= नथुआखान ओडा़खान मोटर मार्ग पर हर कदम पर मंडरा रहा खतरा
= गांवों के लोग उठा चुके मार्ग को दुरुस्त करने की मांग नहीं हो रही सुनवाई
(((अंकित सुयाल/हरीश चंद्र/भीम बिष्ट की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सुयालबाडी़ क्षेत्र से तमाम गांवों को जोड़ने वाले ओडा़खान नथुवाखान मोटर मार्ग पर हालात विकट है। बदहाल मोटर मार्ग पर कभी भी बड़ी दुर्घटना सामने आ सकती है। बावजूद जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे हैं। ग्रामीणों ने उपेक्षा पर आंदोलन का ऐलान किया है।
ओडा़खान – नथुवाखान मोटर मार्ग से तमाम गांवों के लोग अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे तक पहुंचते हैं।गांवो के किसान भी इसी मार्ग से उपज को हाईवे तक पहुंचाते हैं जहां से फिर बड़े वाहनों के जरिए उपज को बड़ी मंडियों तक भेजा जाता है पर मोटर मार्ग बदहाली का दंश झेल रहा है। जगह-जगह गड्ढे दुर्घटना का सबब बने हुए हैं। कई बाइक सवार रपट का चोटील तक हो चुके हैं। सुरक्षात्मक कार्य ना होने से रात के वक्त आवाजाही में वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे के बंद होने पर इस मार्ग से भी लोग वाया नथुआखान भवाली पहुंचते हैं। व्यापारी नेता मदन मोहन सुयाल, कुबेर सिंह जीना, मनीष कर्नाटक, भीम सिंह, भरत सिंह आदि के अनुसार कई बार मोटर मार्गो को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। संबंधित विभाग के अधिकारी कुंभकरणीय नींद में है या फिर किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं। लोगों ने दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द मोटर मार्ग दुरुस्त नहीं किया गया तो फिर संबंधित विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जाएगा।