= कुमाऊं के प्रवेश द्वार से कांग्रेस पर साधा निशाना
= भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में बनाया माहौल
= जोगिंदर रौतेला को जिताने की अपील

(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))

कुमाऊं के प्रवेश द्वार से स्टार प्रचारकों ने भी चुनावी बिगुल फूंक दिया है। भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने चुनावी सभा के जरिए काग्रेस पर जमकर निशाना साधा। आरोप लगाया की देश ने ऐसा भी प्रधानमंत्री देखा जो गांधी परिवार के इशारों पर रिमोर्ट कंट्रोल की तरह काम करता था। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारिफ की। भाजपा के विधायक पद के प्रत्याशी जोगेंद्र रौतेला को जीत दिलाने का आह्वान भी किया।

मंगलवार को हल्द्वानी से भाजपा प्रत्याशी जोगिंदर पाल सिंह रौतेला के चुनावी अभियान को धार देने के लिए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सभा की। बरेली रोड स्थित एक बैंक्विट हॉल में हुए कार्यक्रम में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया। कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह रिमोट कंट्रोल की तरह काम करते रहे। रिमोट गांधी परिवार से संचालित होता था। कांग्रेस देश का विकास करने में असमर्थ रही। वही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश दिनों दिन प्रगति कर रहा है विदेशों में भी देश का नाम आगे बढ़ रहा है। कई ऐतिहासिक फैसले लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश हित के लिए कार्य किए हैं। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत के अंदर सड़कों से लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा और सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया। भाजपा जो वादे करती है उसे निभाती है। इससे पूर्व भाजपा महिला मोर्चा ने स्वागत किया तथा पंजाबी महासभा ने पंजाबी पगड़ी पहनाकर सम्मान किया।