= पर्वतीय क्षेत्रों को जा रहे वाहनों की ली जा रही सघन तलाशी
= कोराना संक्रमण की रोकथाम को स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मुस्तैद
= सौ से ज्यादा यात्रियों के आरटीपीसीआर जांच के जरिए लिए जुटाएं गए स्वैब के नमूने

(((ब्यूरो चीफ विरेन्द्र बिष्ट/सुनील मेहरा/फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))

निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण मतदान के मद्देनजर अल्मोड़ा तथा नैनीताल जनपद की सीमा पर भुजान क्षेत्र में स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने निगरानी बढ़ा दी है। तराई से पहाड़ जा रहे वाहनों की सघनता से तलाशी ली जा रही है वहीं बॉर्डर पर तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम आरटीपीसीआर जांच के जरिए स्वैब के नमूने जुटाने में जुटी है।
दोनो जनपदो की सीमा पर भुजान क्षेत्र में एसएसटी मजिस्ट्रेट विशाल अरोरा की अगुवाई में छोटे-बड़े वाहनों की तलाशी ली गई। चुनाव को प्रभावित करने वाली सामग्री पहाड़ तक ना पहुंचे इसके लिए एसएसटी की टीम ने निगरानी बढा़ दी है। एसआई गंगा प्रसाद तथा आइटीबीपी के जवान आवाजाही करने वालों पर निगरानी रखें है। बिनि जांच किसी को भी आगे बढ़ने नही दिया जा रहा। वही बॉर्डर पर लगे आरटीपीसीआर शिविर में डा. गरिमा चुनैरा की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सौ से ज्यादा यात्रियों के खिलाफ जांच कर स्वैब के नमूने जुटाए। आसपास के लोगों के लोगो से भी जांच कराने का आह्वान किया गया।वाहनों में यात्रा कर रहे यात्रियों को मास्क लगाने तथा शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने की अपील की गई। इस दौरान फार्मेसिस्ट जेएस नयाल, चेतन जोशी, दीवान सिंह आदि मौजूद रहे।