= रिफलिंग के बाद औने पौने दामो पर बेचे जा रहे सिलेंडर
= तराई से पहाड़ जा रहे वाहनो से हो रहा खुला खेल
= खुलेआम उडा़ई जा रही नियमों की धज्जियां

(((अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर रसोई गैस की कालाबाजारी जोर पकड़ते जा रही है। शाम ढलते ही तराई से पहाड़ जा रहे वाहनों से रिफलिंग कर वाहन चालक गैस सिलेंडर औने पौने दामों पर बेच रहे बाद में उन्हीं सिलेंडरों को कारोबार में लिप्त लोग गांव के लोगों को कई गुना अधिक के दामों में बेच रहे है। कालाबाजारी से विभाग को भी चपत लगाई जा रही है। लोगों ने कालाबाजारी पर अंकुश लगाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
हाईवे पर रसोई गैस का काला कारोबार खूब फल फूल रहा है। सुदूर गांव तक रसोई गैस का वाहन न जा पाने से उनकी मजबूरी का फायदा उठा बढ़े हुए दामों पर सिलेंडर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। तराई से पहाड़ जा रहे वाहन सुयालबाडी़, लोहाली, गरमपानी, खैरना, नावली, सुयालखेत व आसपास के क्षेत्रों में रिफलिंग से तैयार गैस सिलेंडरों को पौने दामों में बेच जा रहे हैं उसके बाद कारोबार में लिप्त लोग सस्ते दामों पर खरीदे गए सिलेंडरों को गांवों के लोगों को कई गुना अधिक के दामों में बेच रहे हैं। रिफलिंग किए जाने से जहां पहाड़ के उपभोक्ताओं को नुकसान उठाना पड़ रहा है वहीं संबंधित विभाग को भी चपत लग रही है। बाजार क्षेत्रों में रिफिलिंग किए जाने से बड़े हादसे का खतरा भी मंडरा रहा है बावजूद काले कारोबार में लिप्त लोग नियमों की धज्जियां उड़ा रहे। लोगों ने रिफिलिंग पर अंकुश लगाने तथा मनमाने दामों पर रसोई गैस की कालाबाजारी पर रोक लगाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।