= लोगों के घरों व दुकानों में घुसता है बरसात का पानी
= करोड़ों रुपयो की लागत से बाजार में बनाए गए कलमठ व नालियां चोक
= सुनवाई ना होने पर एनएच विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी
(((भीम बिष्ट/सुनील मेहरा/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))
गरमपानी खैरना मुख्य बाजार क्षेत्र में वर्षो पहले लाखो करोडो़ रुपयो से बनी बरसाती नाली तथा कलमठ बंद पडे़ है। बंद नाली तथा कलमठो का खामियाजा स्थानीय लोगो को उठाना पड़ रहा है। बारिश का पानी लोगो के घरो तथा दुकानों में घुस जा रहा है जिस कारण लोगो को काफि नुकसान उठाना पड़ता है। क्षेत्रवासियों ने व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है।
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में बरसाती पानी की निकासी के लिए लाखों करोड़ों रुपया खर्च कर बरसाती नाली व कलमठो का निर्माण किया गया पर विभागीय अनदेखी व समय की मार से धीरे-धीरे कलमठ व बरसाती नाली चोक होती चली गई। बाजार के दोनों और बनी नाली में जगह-जगह मलबा भर पडा़ है। लोगों ने कई बार बरसाती नाली खोलने तथा कलमठो को दुरुस्त करने की मांग उठाई पर कोई सुनवाई न हो सकी। बरसाती नाली के जगह जगह बंद होने तथा कलमठो के चोक होने का खामियाजा स्थानीय लोगो को भुगतना पड़ रहा है। बारिश होने पर लोगो के घरो व दुकानों में बरसात के पानी के साथ गंदगी व किचड़ घुस जा रही है जिससे लोगो को काफि नुकसान उठाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने तत्काल व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि उपेक्षा की गई तो फिर संबंधित विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जाएगा।