= सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर है सैकड़ों गांवों के हजारों लोग
= लगातार उठती रही मांग पर नहीं हुई सुनवाई
= दावे भी हो चुके हवा हवाई
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट तमाम गांवों के मध्य में स्थित है। सैकड़ों गांवों के हजारों लोग बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए अस्पताल पर निर्भर हैं पर एक अदद विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती अस्पताल में नहीं है। बाल रोग, हड्डी रोग तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ ना होने से ग्रामीणों को दूरदराज रुख करना पड़ता है। विभिन्न मंचों से बड़े-बड़े दावे होते हैं पर हमेशा दावे हवा-हवाई साबित हुए हैं।
सुदूर गांवों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के दावे किए जाते हैं पर धरातल में दावे खोखले साबित हो रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को ही ले लीजिए। सैकड़ों गांवों के लोग इस अस्पताल पर निर्भर है। उपचार के लिए अस्पताल भी पहुंचते हैं पर बाल रोग, हड्डी रोग तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ ना होने से मरीजों को हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता है। जिस कारण मरीजों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ती है। काफी समय व पैसे की बर्बादी होती है। हमेशा से विभिन्न मंचों से अस्पताल में व्यवस्था चाक-चौबंद के दावे किए जाते हैं पर हकीकत उलट है। विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती ना होना बड़ा सवाल है। उपेक्षा से गांवों के लोग आहत है हमेशा लोग ठगे जा रहे हैं। देखना होगा कि आखिर कब तक इस महत्वपूर्ण अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती हो पाती है।