= विपक्षी टीम को चार रन से दी शिकस्त
= स्वर्गीय ईश्वर सिंह रावत क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला
(((दलिप नेगी/मनोज पडलिया की रिपोर्ट)))
स्वर्गीय ईश्वर सिंह रावत क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अमेल एकादश की टीम ने जीत लिया। रोमांचक मुकाबले में विपक्षी टीम को चार रन से मात दी। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान पूजा फुलारा ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी भेंट की।
बेतालघाट ब्लॉक के समीपवर्ती अमेल गांव के खेल मैदान में स्वर्गीय ईश्वर सिंह रावत क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अमेल तथा हल्दीयानी एकादश के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले का शुभारंभ ग्राम प्रधान पूजा फुलारा, शेखर फुलारा तथा राहुल अरोड़ा ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से खेल मैदान पर खेल भावना का परिचय देने का आह्वान किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेल एकादश की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 54 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हल्दीयानी की टीम महज 50 रन पर आउट हो गई। मुख्य अतिथियों ने विजेता तथा उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी भेंट की। इस दौरान तारा भंडारी, पंकज जोशी, पूजा रावत, जीवन मजखोली, राम सिंह रावत समेत क्रिकेट कमेटी के सदस्य तथा कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।