= वन विभाग की पुरानी चौकी आई आग की जद में
= दमकल के दो वाहनों ने बमुश्किल पाया आग पर काबू
= आग बढ़ती तो कई दुकानें हो सकती थी स्वाहा

(((ब्यूरो चीफ विरेन्द्र सिंह बिष्ट की रिपोर्ट)))

खैरना मुख्य बाजार में बड़ा हादसा टल गया। चौराहे पर स्थित वन विभाग की पुरानी चौकी आग से खाक हो गई। समय रहते दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया। आग बढ़ती तो आसपास की दुकानें भी जद में आ सकती थी।

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना चौराहे के समीप वन विभाग परिसर में विभाग की पुरानी चौकी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब छह बजे के आसपास कई दिनों से क्षेत्र में घूम रहे विक्षिप्त व्यक्ति ने चौकी के अंदर आग लगा दी। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। चौकी के अंदर से धुआं निकलता देख आसपास के लोग आग बुझाने को दौड़ पड़े। चौकी पुलिस खैरना ने जिला मुख्यालय स्थित दमकल विभाग की टीम को सूचना दी। नैनीताल से पहुंची दमकल विभाग की टीम ने दो वाहनों की मदद से आग पर बमुश्किल काबू पाया। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझा दी गई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया यदि आग बढ़ती तो आसपास की दुकानें भी जद में आ सकती थी। पुरानी चौकी के दरवाजे खिड़की जलकर खाक हो गए। चौकी के अंदर महत्वपूर्ण सामग्री नहीं थी। इस दौरान चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कंबोज, राजेंद्र सती, शंकर नेगी, प्रयाग जोशी, दमकल विभाग के प्रभारी प्रकाश मेर, भोपाल मेहता, जसवीर सिंह, विक्रांत सिंह आदि मौजूद रहे।