= कार्य न होने से लोगो में गुस्सा
= व्यवस्था में सुधार की मांग

(((अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

सुयालबाडी़ क्षेत्र में विद्युत कटौती से लोग परेशान है। लोगों के कई महत्वपूर्ण काम नहीं हो पा रहे। दूर दराज से बाजार पहुंच रहे लोगों के भी महत्वपूर्ण कार्य न होने से वापस लौटना पड़ रहा है। वहीं बैंक के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। विद्युत विभाग की लापरवाही से लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार क्षेत्र में कई बार विद्युत कटौती की जा रही है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूर-दराज के गांव से बैंक व अन्य आवश्यक कार्य को बाजार पहुंचने वाले लोग निराश होकर वापस लौट रहे हैं। कई घंटे विद्युत कटौती होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि उपेक्षा की गई तो फिर आंदोलन शुरू किया जाएगा।