= प्रत्येक मंगलवार को नौनिहालों को किया जाएगा 11 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जागरूक
= शिक्षकों को दिया जा चुका है प्रशिक्षण
= आयुष्मान भारत के तहत होगा स्कूल हेल्थ कार्यक्रम

(((ब्यूरो चीफ विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा/भरत सिंह की रिपोर्ट)))

आठवीं से बारहवीं तक पढ़ने वाले नौनिहालों को अब राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत स्कूल हेल्थ कार्यक्रम के जरिए 11 बिंदुओं पर जागरूक किया जाएगा। इसके लिए बकायदा शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है अब नौनिहालों को मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम, इंटरनेट सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, पोषण और स्वास्थ्य व स्वच्छता संबंधी बिंदुओं पर जागरूक किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक विद्यालय में दो शिक्षकों को हेल्थ एंबेसडर की जिम्मेदारी भी दी जाऐगी।
स्वास्थ्य विभाग की महत्वाकांक्षी योजना के तहत बेतालघाट ब्लॉक के जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट विद्यालयों में प्रत्येक मंगलवार को विशेष कक्षा के जरिए नौनिहालों को 11माड्यूल्स पर जागरूक किया जाएगा। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत आयुष्मान भारत योजना में स्कूल हेल्थ कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। इसके तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। प्रत्येक मंगलवार को शिक्षक नौनिहालों को इंटरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देने, हिंसा तथा चोट के खिलाफ सुरक्षा, मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम, पोषण स्वास्थ्य व स्वच्छता, एचआईवी की रोकथाम, जिम्मेदार नागरिक, जेंडर समानता, पारस्परिक सहयोग, मानसिक स्वास्थ्य तथा स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने संबंधी विषयों पर जागरूक किया जाएगा। बकायदा प्रत्येक विद्यालय में दो शिक्षकों को हेल्थ एंबेसडर की जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के डा. दीपक सती के अनुसार शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है अब विद्यालय खुलने के बाद प्रत्येक मंगलवार को नौनिहालों को 11 बिंदुओं पर जागरुक करने के कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।