= अराजक तत्वों पर भी कसा जाऐगा शिंकजा
= विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तेज हुई तैयारी

(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने निगरानी बडा़ दी है। शांतिपूर्ण चुनाव को नैनीताल जनपद के महत्वपूर्ण बैरियरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। चुनाव को प्रभावित करने वाली सामग्री की निगरानी को मानिटरिंग बडा़ दी गई है। शरारती तत्वो पर भी शिंकजा कसने की तैयारी कर ली गई है।
आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव को प्रभावित करने वाली सामग्री आगे ना बढ़ पाए इसके लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से जुट गया है। नैनीताल जनपद तेरह बैरियरो में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। एसएसपी के निर्देश पर रामनगर के हल्दुआ, मोहन बैरियर, कालाढूंगी के बल्ली, गडप्पू बैरियर, हल्द्वानी के टांडा, लालकुआं के गांधीनगर, बिंदुखत्ता व सुभाषनगर बैरियर, चोरगलिया के एमबीआर बैरियर, मुक्तेश्वर के धानाचुली, पहाड़पानी, भवाली के खैरना, क्वारब चौकी व बेतालघाट के रिची बैरियर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे की मदद से चुनाव को प्रभावित करने वाली सामग्री पर चेकिंग के दौरान नजर रखी जाएगी वहीं शरारती तत्वों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।