= लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितो की संख्या
= अस्तित्व में आ रहे माइक्रो कंटेनमेंट जोन

(((हल्द्वानी से इंदु बिष्ट/नीरजा साह की रिपोर्ट)))

कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बड़ती जा रही है। संक्रमण रोकने के प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग लगातार मुस्तैदी से कोरोना की रोकथाम को जुटा हुआ है। शहर में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के साथ ही इन इलाकों में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। साथ ही कोविड की गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने की भी हिदायत दी गई है।
शहर में कोरोना के प्रसार को कम करने के लिए लोगों की सैम्पलिंग कराई जा रही है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर शहर के दस क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में घोषित किया गया है, जिसमें भगत देशराज कॉलोनी पीली कोठी, मथुरा बिहार निकट एस्सार पेट्रोल पंप नवाबी रोड, विकासपुरी गली गली नंबर 1 कलावती कॉलोनी चौराहा नवाबी रोड, द्वारकापुरी फेस 2 आरटीओ रोड गली, नैनवाल जनरल स्टोर के पास गली नंबर 5 ऊंचापुल , निकट जोशी जनरल स्टोर लाइन नंबर 5 सीएमटी कॉलोनी रामपुर रोड, दुर्गापाल गार्डन निकट सिंथिया स्कूल मुखानी, कृष्णा बिहार चंबल पुल के पास मल्ली बमौरी, रॉयल एनक्लेव निकट हाइडिलऑफिस, गिरजा विहार कमालुआगंजा शामिल है। अगले आदेशों तक इन क्षेत्रों में लोगों के आवागमन पर पूरी तरह रोक लगाने के साथ ही इन क्षेत्रों में सेनेटाइज़ेशन भी किया जा रहा है। शहर में अब तक 42 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं जिसमें से 8 कंटेंटमेंट क्षेत्रों को कोविड की पाबंदियों से मुक्त करने के बाद वर्तमान में शहर में 32 मिनी कंटेनमेंट ज़ोन आस्तित्व में हैं।