= ग्रामीण सड़कों सहित अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे की बदहाली पर चढ़ा पारा
= कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद नहीं हुई सुनवाई
(((भीम बिष्ट/भरत सिंह/हरीश कुमार/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))
ग्रामीण सड़कों समेत अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे की बदहाली से व्यापारियों का पारा चढ़ गया है। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल नैनीपुल से जुड़े व्यापारियों ने जल्द सड़कों की हालत में सुधार ना होने पर आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है। व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि बदहाल सड़कों पर लोग जान जोखिम में डाल आवाजाही कर रहे हैं बावजूद संबंधित विभाग कुंभकरणीय की नींद में सोया हुआ है।
मोना – क्वारब, सिरसा – नैनीपुल, ककड़ीघाट – द्वारसौ, ओडाखान – नथुवाखान- सुयालबाडी़ तथा अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे आपदा के बाद से बदहाली का दंश झेल रहा है। ग्रामीण जान हथेली पर रख आवाजाही को मजबूर हैं। हाईवे के बदहाल होने से आए दिन दुर्घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं लोग चोटिल हो रहे हैं बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। सड़कों की बदहाली को लेकर प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों का पारा चढ़ने लगा है। व्यापार मंडल के महामंत्री कुबेर जीना तथा जिला संगठन मंत्री मदन सुयाल,भीम बिष्ट के अनुसार कई बार मांग उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। यात्रियों को सामना करना पड़ रहा है।तो दो टूक चेतावनी दी है कि यदि यही हालात रहे तो मजबूरीवश आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार ही एकमात्र विकल्प होगा।